बक्सर, दिसम्बर 4 -- बक्सर। इन दिनों शहर में शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में डीजे संचालकों द्वारा तेज व ऊंची आवाज में बाइब्रेसन वाले गाने बजाएं जा रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चंद बारातियों की खुशी के वजह से समूचे इलाके के लोगों को परेशानी होती है। बावजूद जिला प्रशासन मौन धारण किए हुए है। जबकि प्रशासन की ओर से तेज आवाज में बाइब्रेसन वाले गाने बजाने पर रोक लगाई गई है। पूर्व में सदर एसडीएम की ओर से फरमान भी जारी किया गया है। लेकिन हर बार डीजे संचालकों के डीजे जब्त कर जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया जाता है। जिससे डीजे संचालकों में पुलिस-प्रशासन का कोई डर नहीं रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...