संभल, नवम्बर 20 -- नखासा थाना क्षेत्र के गांव खग्गूपुरा में शादी के दौरान डीजे बंद कराने को लेकर घराती और बारातियों में विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद मारपीट हुई। लोगों में जमकर बेल्टें चलीं और पथराव भी किया गया। मारपीट पथराव के दौरान दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि देर शाम तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गई। थानाक्षेत्र के गांव खग्गूपुरा में बुधवार दोपहर को शमशाद की बेटी की बारात हयातनगर थानाक्षेत्र में सरायतरीन के मोहल्ला खिचड़ी से गई थी। बारात चढ़ रही थी, दूल्हा रेहान घोड़ा बग्घी पर बैठा था और डीजे बज रहा था। बताया जा रहा है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने डीजे पर बज रहे गानों को बंद कराने के लिए कहा था। जिसको लेकर घराती और बारातियों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद मारप...