हिन्दुस्तान संवाद, नवम्बर 26 -- यूपी के गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बारात के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर बड़ा विवाद हो गया। गांव के दो मनबढ़ युवकों ने नाच रहे दो लड़कों को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं, मारपीट के बाद एक युवक को पुलिया पर उलटा लटका दिया गया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को बचाया। पीड़ित युवक पवन की मां अंजली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 नवंबर की शाम को बारात में डीजे बज रहा था। उसी दौरान गांव के ही गोविंद और राजन ने उसके बेटे पवन पर हमला कर दिया। आरोप है कि दोनों ने पवन को लाठी-डंडों और हाथ-पैर से बेरहमी से पीटा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। साथ मौजूद युवक सनी को पकड़कर पुलिया पर उल्टा लटका दिया गया। ग्रामीणों के जुटने पर दोनों को बचाया गया। ...