नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बारात में बज रहे डीजे पर डांस को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा गांव में डांस के दौरान बरातियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। लाठी डंडों से 17 वर्षीय किशोर और अन्य युवकों पर हमला कर दिया। बचने के लिए किशोर समेत दो युवक भागे तो कुएं में गिर गए। किशोर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा निवासी रामस्नेह वश्विकर्मा की बेटी की शादी थी। कल शनिवार की रातं बरात बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा चैनपुर से आई थी। बरात में शामिल बराती डीजे की धुन पर झूम रहे थे। इसी दौरान गाने को लेकर आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि बरातियों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। बारात देख...