मुजफ्फरनगर, दिसम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र के गांव अहरोड़ा में एक दुखद घटना सामने आई है। एक शादी समारोह में बारात की चढ़त के दौरान डीजे की तेज धमक (आवाज) के चलते कक्षा नौ की 14 वर्षीय छात्रा की दिल की धड़कनें बढ़ गईं और उसे हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार और गांव में गहरा सदमा है। यह घटना शुक्रवार को गांव अहरोड़ा में हुई। जहां जोनी वाल्मीकि की बेटी की बारात आई थी। बारात की चढ़त के दौरान गांव के लोग, महिलाएं और बच्चे छतों पर खड़े होकर इस समारोह को देख रहे थे। चढ़त में एक या दो डीजे के साथ-साथ बैंड बाजा और ढोल भी शामिल थे, जिसकी आवाज बहुत तेज थी। यह भी पढ़ें- बरेली बवाल के मुख्य आरोपी तौकीर पर डबल एक्शन, नया केस, दंगे में आरोप पत्र दाखिल मृतक छात्रा राशि (14) भी अपने परिवा...