बगहा, मई 16 -- योगापट्टी। नवलपुर थाना क्षेत्र में बारात जाने के दौरान डांस करने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।मारपीट के दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा।मारपीट में एक महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रही है। सभी घायलों को योगापट्टी सीएचसी में इलाज के ले जाया गया। नवलपुर थाना क्षेत्र के ढ़ढवा गांव निवासी रवि कुमार,ढ़कली देवी,राजू कुमार,तेरस मांझी,मोहन मांझी व दूसरे पक्ष चुन्नू कुमार जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।सभी खतरे से बाहर है इसलिए उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार लड़के की शादी के लिए बारात जा रही थी। परछावन में बाजा बज रहा था। उसी बीच डांस करने के दौरान दो युवकों के बीच मारपीट सुरू हो गई। वही इस संबंध में एसआई राकेश क...