मुजफ्फर नगर, जून 25 -- कार में सवार होकर बारात में जा रहे युवकों ने कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर जमकर हुड़दंग मचाया। हुड़दंग मचाने वालों की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में बारात की कार में सवार युवक चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार को मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर दौड़ रही बारात की एक कार की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बारात की कार में सवार कुछ युवक कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर अपनी जान जोखिम में डालकर पूरा हुड़दंग मचा रहे हैं। कार में सवार दो युवक चलती कार की खिड़की से बाहर निकालकर दोनों हाथ को लहरा रहे हैं। युवकों की इस वीडियो को देखकर लोग पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे ह...