बदायूं, नवम्बर 10 -- बदायूं। दोस्तों के साथ ममेरे भाई की बारात में शामिल होने जा रहे बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे में दो युवक घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाईवे पर स्थित बन कोटा गांव के पास हुआ। यहां बिनावर थाना क्षेत्र के कान्हा नगला गांव निवासी 22 वर्षीय उनीस पुत्र जाकिर हुसैन अपने गांव के ही तालिब 21 वर्ष और तस्लीम 20 वर्ष के साथ बाइक से ममेरे भाई की बारात में शामिल होने कुंवरगांव थाना क्षेत्र के बावट गांव जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उनीस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो ग...