अमरोहा, फरवरी 1 -- गजरौला मार्ग पर दीपपुर गेट के पास बारात में जा रही बग्गी को पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। बग्गी चालक समेत तीन लोग व घोड़े घायल हो गए। बग्गी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा गुरुवार शाम हुआ। कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा निवासी दिनेश पुत्र यादराम अपनी बग्गी लेकर गजरौला में एक बारात में शामिल होने जा रहा था। बग्गी पर दिनेश के साथ उसके दो बच्चे भी बैठे थे। बग्गी कोतवाली क्षेत्र के दीपपुर गेट के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। बग्गी उछलकर खंदक में गिर गई। बग्गी चालक, दोनों बच्चे व घोड़े घायल हो गए। आरोप है कि कहासुनी के बाद ट्रैक्टर पर बैठे लोगों ने दिनेश के साथ मारपीट भी की। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व घायल को अस्पत...