भदोही, दिसम्बर 5 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के लक्षापुर बाजार में संचालित एक मैरिज लान में शुक्रवार की सुबह गुस्साए घरातियों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारना शुरू कर दिया। मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घराती पक्ष के लोगों ने पीटना शुरू किया तो बारात में आए लोग भाग खड़ा हुए। बताया जाता है कि जौनपुर जिला मडियाहू से एक बारात उक्त मैरिज लान में गुरुवार को आई थी। बारात के काफी लोग शराब के नशे में धुत्त थे और द्वारचार के ही समय लोगों से गाली गलौज होना शुरू हो गया था। जिसके चलते द्वारचार का कार्य आधी रात के बाद किसी तरह से संपन्न हुआ और रात में ही शादी किसी तरह से संपन्न हुई। इस बीच बारात में आए कुछ युवक बराबर उद्दंडता कर रहे थे। लड़की पक्ष के लोग सब कुछ जान सुनकर भी युवकों के हरकत को नजरअंदाज कर रहे थे। किसी तरह से ...