बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- पहासू, बुलंदशहर। रविवार रात्रि में बारात की चढ़त के दौरान पहासू की सड़कों पर राहगीर जमकर रुपए लूटते हुए नजर आए। ये नोट मानो जैसे आसमान से बरसे हों। ये हरकत शादी में आये कुछ रईसजादों ने थार की छत पर चढ़ कर की। नोटों के सड़क पर बिखराव के बाद लोगों में रुपये लूटने की होड़ मच गई,जिससे अलीगढ़ रोड पर जाम के हालात बन गए। रविवार रात्रि में शादी समारोह में शामिल इन युवकों ने अलीगढ़ बस अड्डे पर सड़क पर हूटर बजाते हुए अचानक से नोट उड़ाने शुरू कर दिए। इस दौरान राह से गुजर रहे लोग भी बिना देर किए उन नोटों को लूटने में लग गए। कई लोग तो अपने-अपने वाहन रोककर रुपये उठाकर जेबों में भरने लगे। बारात में रुपयों की बारिश का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि पहासू के व्यस्त अलीगढ़ अड्डे पर यातायात माह के दौरान कार की छत ...