गंगापार, मई 16 -- बारात में घुसे शातिरों ने बैग में रहे लाखों के आभूषण पल भर में गायब कर दिया। करछना थाना के तिलखवार गांव में हुई इस घटना की जानकारी जैसे ही बारातियों को हुई वह हतप्रभ हो गए। घटना की जानकारी लड़की पक्ष को देते हुए मामले की सूचना डायल 112 को दी तो वह घटना स्थल पर पहुंच जानकारी कर लौट गई। मेजा थाना के चिलबिला गांव निवासी संतोष कुमार शुक्ल के बेटे शुभम शुक्ल की शादी करछना थाना के रामपुर गांव निवासी सुरेश चन्द्र बेटी मधु के साथ तय हुई थी। बधू पक्ष ने बेटी की शादी घर से अपने घर रामपुर से न करके तिलखवार पुरवा खास स्थित बंदना गेस्ट हाउस से करने का निश्चय कर रखा था। 15 मई को तय तिथि के अनुसार बेटी की बारात मेजा के चिलबिला से तिलखवार स्थित गेस्ट हाउस पहुंची तो वधू पक्षा बारातियों को पानी पिलाने के बाद बारात में शामिल होने की बात कही...