बदायूं, दिसम्बर 9 -- सहसवान, संवाददाता। बारात में गर्मागर्म रोटी मांगने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक से मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सहसवान कोतवाली के मोहल्ला हरना तकिया में सोमवार को शादी समारोह के दौरान एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया। मोहल्ले के रहने वाले जुनैद पुत्र मुशाहिद ने बताया कि सरसोता रोड स्थित मैरिज हॉल में शादी की दावत चल रही थी और वह वहां खाने में रोटी बांट रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोग गर्मागर्म रोटी मांगने आए। जब जुनैद ने बताया कि रोटी देने में समय लगेगा, तो आरोपी नाराज हो गए और गालीगलौज करने लगे। गालीगलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने जुनैद पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मारपीट का वीड...