बागेश्वर, नवम्बर 28 -- कांडा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बनेगांव निवासी एक युवक चार दिन पहले बारात में शामिल होने पिथौरागढ़ जिले के पांखू गया था, लेकिन कोटमन्या के पास उसका वाहन छूट गया और वह शादी में नहीं पहुंच पाया। चार दिन बीत जाने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। परेशान चाचा ने बेरीगनाग कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की है। कोतवाली में दी तहरीर में बनेगांव निवासी भरत राम ने कहा कि उनका भतीजा 26 वर्षीय अमित कुमार पुत्र साधू राम 25 नवंबर को एक बारात में शामिल होने घर से निकाला। उसे बारात में शामिल होने के लिए पांखू जाना था। कोटमन्या के पास उसकी गाड़ी छूट गई। इस कारण वह बारात में शामिल नहीं हो पाया और न ही घर आया। उन्होंने अपनी रिश्तेदारी से लेकर अन्य जगह खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कर ढूंढखो...