पीलीभीत, फरवरी 10 -- युवक रिश्तेदारी में सात फरवरी को बारात में गया हुआ था। जब वह बाइक से अपने घर लौट के आ रहा था तो उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें तीनों युवक घायल हो गए। पीड़ितो की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलहरी निवासी जंग बहादुर ने बताया 7 फरवरी को वह गांव के अरुन और नन्हेलाल के साथ शेरपुर बारात में गया था। वहां मौजूद पजावा निवासी न्यूरिया और बांसबोझी निवासी छोटू और प्रवीण ने उसे गालियां दी। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। जब वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में न्यूरिया ने बाइक से टक्कर मार दी। इसमें तीनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...