बागपत, नवम्बर 14 -- काठा गांव से बड़ौत गई बाराम में शराबी युवकों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद पीड़िता अपने ससुर के साथ शादी समारोह को बीच में ही छोड़कर घर लौटने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने नेशनल हाइवे पर कार रोककर पीड़िता के साथ रेप का प्रयास किया। ससुर पर जानलेवा हमला किया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि वह पति के साथ विकास कुंज लोनी में रहती है। बताया कि गत तीन नवंबर को वह परिवार के साथ काठा गांव में अपनी एक रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। बताया कि युवक की बारात बडौत गई थी। जिसमें वह भी अपने ससुर के साथ शामिल हुई थी। बताया कि शादी समारोह में तीन लोगों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया। एक युवक ने ...