औरंगाबाद, जून 9 -- बिहार के औरंगाबाद जिले में आई एक बारात में जमकर हंगामा हुआ। यहां बारात में आए दो युवक कट्टा निकाल कर एक युवती को धमकाने लगे। दरअसल हसपुरा थाना क्षेत्र के धुसरी गांव में शादी समारोह में देसी कट्टा लेकर लोगों को धमकाने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक दाउदनगर थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी लालदेव राजवंशी का पुत्र विकास कुमार, जम्होर थाना क्षेत्र के आसखाप गांव निवासी अजय राजवंशी का पुत्र आनंद कुमार शामिल है। इनके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि धुसरी गांव में युगल राजवंशी की बेटी की शादी को लेकर शनिवार की रात बारात आई थी। बारात में ही लड़की पक्ष और लड़का पक्ष के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी बीच बाराती में दो लोग देसी कट्टा लेकर आए...