हल्द्वानी, मई 7 -- भीमताल। धारी ब्लॉक के धानाचूली में मंगलवार देर शाम शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पहाड़ी से गिरने से व्यक्ति की मौत हुई है। धानाचूली चौकी इंचार्ज एसआई विजय कुमार ने बताया कि सोमवार को ज्योलीकोट निवासी 45 वर्षीय पूरन चंद्र भट्ट पुत्र विशन सिंह भट्ट धारी ब्लॉक के मटियाल में विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। पूरन भट्ट घेर के मना घेर रुके थे और बारात से लापता हो गए। इसके बाद परिजन और पुलिस पूरन की तलाश में लगे थे। वहीं मंगलवार देर शाम स्थानीय लोगों को मना घेर के पास सड़क से 30 मीटर दूरी पर शव दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से मृतक की शिनाख्त की। चौकी इंचार्ज विजय कुम...