प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 18 -- रानीगंज। थाना क्षेत्र के संडिला गांव निवास कपिल देव की भतीजी की शादी के लिए शनिवार रात बारात आई थी। आरोप है कि कपिल देव के पड़ोसी रोहित यादव, पंकज कुमार बारात में प्रयागराज से आए रिश्तेदार को नहर पुलिया पर पकड़कर मारने पीटने लगे। जानकारी मिलने पर घर के लोग पहुंच गए। रिश्तेदार को घायल देख दोनों पक्ष में दोबारा मारपीट होने लगी। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस घायलों को ट्रामा सेंटर ले आई। एसआई फिरोज खान ने बताया कि दोनों पक्ष का शांति भंग की आशंका में चालान किया गया है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...