अतरौली (अलीगढ़), नवम्बर 15 -- अलीगढ़ जिले की अतरौली क्षेत्र के गांव मढ़ौली स्थित मैरिज होम में शुक्रवार रात को शादी समारोह के दौरान बवाल हो गया। घरातियों में शामिल कुछ लोगों ने पहले बरात में आए एक युवक को नग्न कर उसका फोटो खींचा। रुपये भी छीन लिए। इसका विरोध करने पर दूल्हे के चचेरे भाई की लाठी-डंडों और बेल्टों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मारपीट में दूल्हे के भाई समेत 10 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य की तलाश की जा रही है। अतरौली क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी रणजीत सिंह की बेटी निशा की शादी आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र के सीतानगर रामबाग निवासी ओमवीर के बेटे राहुल के साथ तय हुई थी। राहु...