देवरिया, जून 30 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। बारात में आए युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक नामजद व अज्ञात के विरूद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है। 29 मई को थाना क्षेत्र के सहवा गांव में एक बारात में शामिल होने आया था। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी रत्नेश कुमार पुत्र राजकेश्वर ने महुआडीह पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 29 मई को उनके गांव से एक युवक का बारात महुआडीह थाना क्षेत्र के सहवा गांव में गई थी। वह अपने बाईक से बारात में शामिल होने पहुंचे थे, जहां भोजन करने के बाद देर रात को वापस अपने एक साथी के साथ बाईक से घर लौटे रहे थे, अभी वह क्षेत्र के सहवा गांव के तिराहे पर पहुंचे ही थे कि उसी दौरान एक मनबढ़ कुछ युवकों के साथ पहुंचकर बाईक को समाने से रोक लिया और लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। रत्नेश का क...