बुलंदशहर, मई 11 -- अनूपशहर। गांव मलकपुर में बाराती तथा गांव युवक के साथ हुई कहासुनी के बाद बारात में आए युवकों को लाठी-डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने चार आरोपियों के मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए सलीम पुत्र युसूफ निवासी मोहल्ला लोधान जहांगीराबाद ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि 30 अप्रैल को गांव मलकपुर में बारात के दौरान गांव के युवक से कहासुनी होने पर आसिफ, आदिल, आकिब, कामिल निवासी मलकपुर ने लाठी-डंडो व तमंचे से प्रार्थी के पुत्र अमिर व उसके ममेरे भाई सुफियान को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौजूद लोगों ने कड़ी में मशक्क़त के बाद दोनों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस...