अमरोहा, जून 12 -- हसनपुर। बारात में आए बुलंदशहर निवासी युवक के साथ खाने के पंडाल में मारपीट कर दी गई। युवक घायल हो गया। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुलंदशहर जिले के थाना छतारी दोराहा क्षेत्र के गांव लालगढ़ निवासी रोहित सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह का कहना है कि मंगलवार को वह रहरा क्षेत्र के गांव छपना से बारात में उझारी आया था। खाना खाने के लिए पंडाल में पहुंचा तो इस दौरान अमित पुत्र कुलवंत निवासी गांव फतेहपुर खादर, शोभित पुत्र करन सिंह निवासी गांव बहांपुर थाना सैदनगली, सीटू पुत्र जयदेव व जयदेव पुत्र निर्मल निवासी गांव छपना थाना रहरा ने गालियां देने के संग मारपीट की। मौके पर भगदड़ मच गई। रोहित का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई, रोहित घायल हो गया। वह थाने पहु...