औरैया, दिसम्बर 5 -- मढापुर में गुरुवार को एक शादी समारोह उस समय तनाव और विवाद में बदल गया, जब बारात पहुंचने के कुछ ही देर बाद इकौरापुर से आई 16 वर्षीय किशोरी की अचानक मौत हो गई। वह चाचा की शादी में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ बारात में आई थी। रिया पुत्री विजय शर्मा के चाचा की बारात मढापुर पहुंची तो रिया कार से उतरते ही अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। किशोरी की मौत से दोनों पक्षों में अफरा-तफरी और शोक का माहौल बन गया। और बारात बिना शादी के ही वापस जाने लगी। उधर, बेटी की मौत के बाद कन्या पक्ष के पिता निशंक बाबू शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर शादी संपन्न कराए जाने की अपील की। उनका कहना था कि शादी की सभी तैयारियां पूरी थीं और बारात लौट जाने से उनकी सामाजिक स्थ...