कन्नौज, मई 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कस्बा सिकंदरपुर के एक गेस्ट हाउस में शादी की खुशियों में उस समय चीखपुकार मच गई, जब मामूली बात को लेकर जनातियों और बारातियों में विवाद हो गया। इस बीच बारात में आई एक कार मौके पर खड़े लोगों को रौंदती हुई निकल गई। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार बारातियों को हिरासत में ले लिया। इस मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि ऐसे किसी वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। सिकंदरपुर में बारात के दौरान मारपीट हो गई। बारात में हो रही मारपीट की सूचना पर पहले पीआरवी पुलिस पहुंची। इसके बाद सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। मामला बढ़ते देख कोतवाली भारी विष्णुकांत तिवारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर ज...