फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में शनिवार को एक शादी समारोह में हुए विवाद, गाली गलौज और पथराव के मामले में पांच नामजद और चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पथराव में दूल्हा का भाई घायल हो गया था और कई घंटे तक शादी की रस्में रुकी रही थीं। पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। हाथरस के कुरसंडा निवासी राजवीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह ने थाना रामगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया है कि 29 नवम्बर को उसके बेटे सनी की बारात फिरोजाबाद के किरन मैरिज होम में पहुंची थी। लड़की कविता पुत्री महावीर निवासी सैलई पक्ष के आकाश, मनोज पुत्र अनार सिंह, बंटू पुत्र अनार सिंह, पंक्षी, मोंटी और चार अन्य लोग निवासी खेड़ा मोहल्ला थाना उत्तर आए थे। इन लोगों ने वर पक्ष के परिवार के लोगों से गाली गलौज करना शुरू कर दिया था। इसके बा...