वाराणसी, अप्रैल 21 -- यूपी के वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बड़े भाई की शादी में छोटे भाई को दूल्हा बनना पड़ा। दरअसल बारात निकलने से पहले बड़े भाई की गर्लफ्रेंड दरवाजे पर आ गई और जमकर हंगामा करने लगी। इस पर बारात रूक गई। दोनों को थाने ले जाया गया। जहां अंत तक बात नहीं बनी। इस पर छोटे भाई को दूल्हा बनाकर शादी के लिए भेजा गया। फिलहाल से मामला सुर्खियों में बना हुआ है। ये मामला कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां के रहने वाले एक युवक की शादी लोहता में तय थी। रविवार शाम बारात जाने की तैयारी थी। अचानक लंका की रहने वाली उसकी गर्लफ्रेंड घर पहुंची और हंगामा करने लगी। बताया कि दोनों की शादी 2023 में कपसेठी थाना में हुई थी। एक दिन दोनों साथ भी रहे। युवती मायके चली गई, इसके बाद युवक ने दूरी बनानी शुरू कर दी। जब उसन...