एक संवाददाता, जून 17 -- बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शादी वाले माहौल में एक युवक की हत्या कर दी गई। इस वजह से बारात निकलने से पहले ही शादी टल गई और दूल्हे के घर वाले फरार हो गए। यह मामला बंजरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचरुखा मध्य पंचायत के महमदपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि दूल्हे के भतीजे का गांव के एक युवक से विवाद हो गया था। आवेश में आकर उसने पड़ोस में रहने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसकी मां को भी घायल कर दिया। जहां एक तरफ बारात निकलने वाली थी, वहीं मर्डर होने के बाद दूल्हे के घर वाले भाग गए। मृतक की पहचान इमरान के रूप में हुई है। वह मुंबई में रहकर स्टील का काम करता था और बकरीद पर घर आया था। हत्या का आरोप उसके पड़ोस में रहने वाले राजिक पर लगा है। बताया जा रहा है कि राजिक के चाचा रागिब की सोमवार को शादी होनी थी। बारा...