जौनपुर, नवम्बर 25 -- यूपी के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां खुटहन थाना क्षेत्र के लवायन गांव में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हे की प्रेमिका थाने पहुंचकर गंभीर आरोप लगाने लगी। इधर, घर पर बैंड-बाजा बज रहा था और बरात निकलने की तैयारियां जोरों पर थीं, उधर प्रेमिका की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया। लवायन गांव के रहने वाले एक युवक की शादी क्षेत्र के ही एक गांव में तय हुई थी। सोमवार को नाते-रिश्तेदार इकट्ठा हो चुके थे। बारात की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। इसी बीच पुलिस पहुंचकर दूल्हे को थाने ले गई। इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। थाने पहुंची झारखंड की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि युवक (दूल्हा) झारखंड में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। शादी का झांसा दे...