हाजीपुर, दिसम्बर 5 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला पश्चिम चकफजुल्ला स्थित सैराचक गांव में शुक्रवार की शाम बारात की खुशी मातम में बदल गई। शाम करीब 6:00 बजे आम-महुआ पूजन के लिए निकली डीजे ट्रॉली ने कई मासूमों समेत एक दर्जन महिलाओं को कुचल दिया। हादसे में एक 10 वर्षीय किशोरी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल मासूमों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच ले जाने के दौरान ही नौ वर्षीय मासूम राजकुमार ने दम तोड़ दिया, जबकि विभा कुमारी का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। हादसे में एक दर्जन महिला और बच्चे घायल हुए हैं, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चकफजुल्ला गांव निवासी व्रह्मदेव राम के पुत्र राकेश कुमार की बारात आज निकलनी थी। बारात निकलने से पहले पहले आम-महुआ पू...