संवददाता, मई 11 -- बिहार में एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कजरैली बुजुर्ग का बेटा बारात देखने गया था। इस दौरान कुछ दबंगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब बुजुर्ग अपने बच्चे को बचाने पहुंचे तब उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। थाना क्षेत्र के तमौनी मोड़ निवासी नवीन चंद्र निवास उर्फ नकुल दास (75) की शनिवार देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसकी हत्या बेटे की दबंगों द्वारा की जा रही पिटाई को रोकने के क्रम में हुई। नकुल का छोटा बेटा रुस्तम दास ने बताया कि मोहल्ले में डीजे की धुन पर बारात निकल रही थी। वह भी देखने गया था। इस दौरान दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी। यह भी पढ़ें- बिहार के इस जिले में एक साथ कहां लापता हो गईं 4 नाबालिग लड़कियां, मचा कोहराम यह भी पढ़ें- हैवानियत की हद!यूपी में बिहार की बेटी को कार से रौंद...