काशीपुर, मई 2 -- बाजपुर। शुक्रवार को चकरपुर निवासी अर्जुन पुत्र प्रसादी लाल रेलवे इंटर पास से पैदल अपने घर जा रहा था। रेलवे अंडरपास में चार युवकों ने अर्जुन को घेर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर अर्जुन को छुड़वा दिया और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में सूचना प्राप्त हुई है, लेकिन तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...