प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 1 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। गांव में आई बारात देखने गया सात साल का बालक रात को लापता हो गया। परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे। सुबह करीब ही स्थित सरसों के खेत में उसका शव पाया गया। पुलिस ने दादा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला अंतू थाना क्षेत्र के चौबेपुर गांव का है। यहां का रहने वाला बाबूलाल वर्मा रविवार रात करीब आठ बजे अपने दोनों बेटों 10 साल के आर्यन, सात साल के यश और बड़े भाई उमेश के साथ करीब 300 मीटर दूर उल्ले के घर आई बारात देखने गया था। रात करीब आठ बजे सभी लौट आए लेकिन यश फिर से बारात में चला गया। रात 10 बजे तक नहीं लौटा तो पिता उसे बुलाने चला गया। यश नहीं मिला तो बाबूलाल परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसकी तलाश करने लगा। सूचना पर पुलिस भी पहुंची लेकिन...