मोतिहारी, मई 8 -- चिरैया, निज संवाददाता।अपने रश्तिेदार के यहां शादी समारोह में भाग लेने जा रहे एक युवक की पिकअप से दब कर मौत हो गई है। मृतक हरदेव महतो(25) चिरैया थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव निवासी मदन महतो का पुत्र है। घटना बुधवार की रात हुई है। घटना के समय वह घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गिधौना गांव स्थित अपने किसी रश्तिेदार के यहां शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था। इसी क्रम में गिधौना स्कूल के पहले बारात जा रही ऑर्केस्ट्रा की गाड़ी बिजली के पोल से टकरा कर पलट गई। गाड़ी हरदेव महतो के ऊपर पलट गई। जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...