मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- पारू (मुजफ्फरपुर), हिन्दुस्तान संवाददाता। पारू थाना क्षेत्र के फुलाढ़ गांव में सोमवार की रात बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान खुटाही गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र धीरज कुमार सिंह (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। धीरज कुमार के स्वजनों ने बताया कि वह सोमवार की रात छाप गांव में बारात जाने के लिए घर से निकला था। मंगलवार की अल सुबह फुलाढ़ गांव के कुछ लोगों ने सुनसान में रोड किनारे जब शव और पास में ही गिरी बाइक देखी तो पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों ने बताया धीरज बिजली मिस्त्री का काम करता था। स्थानीय लोग उसे पहचानते थे। प्रथम दृष्टया घटना का कारण सड़क हादसा बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद...