कुशीनगर, मई 26 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में घुघली कोटवा मार्ग पर बीती रात कौवासार के पर बारात जा रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो गई। देर पुलिस ने पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिहारी छपरा से परीसन प्रसाद के बेटे की बरात रविवार की रात कोटवा जा रहा थी। उसी बरात में शामिल मिल होने के लिए बिहारी छपरा से बाईक से सवार दो युवक कोटवा घुघुली मार्ग होकर कोटवा जा रहे थे। बिहारी छपरा से महज दो किलो मीटर दूर कौवासार पुल के समीप बाइक साइड लेने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। बाइक सवार दोनों युवक अचेत होकर सड़क किनारे गिर पड़े। राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी नेबुआ नौरंगिया भेजवाया। डाक्टरों की टीम के परिक्षण के बाद...