जौनपुर, नवम्बर 23 -- जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र के गोधना और चौकी कला गांव निवासी दो युवक डिवाइडर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को हंडिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सेवाराम यादव और राजू सरोज बाइक से बारात जा रहे थे। चौकी कला गांव निवासी सेवा राम यादव के ननिहाल जौनपुर से बारात हंड़िया जा रही थी। वह अपने साथ गोधना गांव निवासी राजू सरोज को भी ले गया था। रात 10 बजे हंडिया के पास प्रयागराज वाराणसी हाइवे पर डिवाइडर से टकरा कर दोनों घायल हो गये। सूचना मिलने पर परिजन हंडिया पहुंचे और घायलों को एक निजी चिकित्सक में भर्ती करा दिया। संघ शाखा को प्रदान किया ध्वज बदलापुर। क्षेत्र के कम्मरपुर गांव में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की डॉ.आंबेडरकर शाखा को विधिवत समारोह के बीच भगवा ध्वज प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि खंड...