सहरसा, जून 16 -- बिहार के सहरसा में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मधेपुरा जिला के घैलाढ प्रखंड क्षेत्र के रामनगर वार्ड 13 निवासी महकुमार शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार और अनिल शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की मौत हो गई। दोनों अपने गांव से सौरबाजार प्रखंड के कढैया पंचायत स्थित फोरसाहा गांव बारात जा रहे थे। इसी दौरान रविवार की देर रात एक अनियंत्रित हाईवा ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे राजा कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दुसरे युवक कृष्ण कुमार की इलाज के दौरान बैजनाथपुर तिरी स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर सौरबाजार पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सड़क दुर्घटना के कारण हुई मौत से दोनों परिवार के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...