बिहारशरीफ, मई 13 -- बारात जा रहे दो चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत बिहटा -सरमेरा एसएच 78 पर बिंद थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के पास हादसा दोनों मृतक अमावां के थे रहने वाले, घटना के बाद गांव में मचा कोहराम बाइक पर सवार होकर दोनों जा रहे थे भथियार गांव, सोमवार की रात घटना फोटो बिंद दुर्घटना : युवकों की मौत के बाद अमावां गांव में रोते बिलखते परिजन । बिन्द (नालंदा), निज संवाददाता। जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा -सरमेरा एसएच 78 पर अल्लीपुर गांव के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गयी। मृतक इसी थाना क्षेत्र के अमावां गांव निवासी राम जमादार के पुत्र अवधेश कुमार व जगदीश जमादार के पुत्र पुजारी जमादार थे। दोनों बाइक से बेलछी के भथियार गांव बारात में शामिल होने जा रहे थे। एक साथ दो...