सीवान, जून 9 -- सिसवन। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवन गांव से रघुनाथपुर की ओर बारात जा रही एक मैक्सिमा गाड़ी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव के पास पेड़ से टकरा गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी राजपति बैठा का पुत्र ददन बैठा, बोधा बैठा का पुत्र दीपक बैठा, रिश्तेदारी में आए माधवपुर के अमल बैठा का पुत्र राज किशोर बैठा, भागर गांव का मथुरा बैठा का पुत्र बसावन बैठा, गंगापुर सिसवन निवासी टार्जन महतो का पुत्र रितेश महतो, सरोज बैठा का पुत्र पप्पू बैठा, मनन बैठा का पुत्र विवेक बैठा व दया बैठा का पुत्र अनिल बैठा शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...