सुपौल, जुलाई 4 -- एनएच 27 पर चिकनी गांव के पास बुधवार को हुई घटना निर्मली के दिघिया से भगवान के लिए जा रहे थे सभी लोग सरायगढ़ निज संवाददाता एनएच 27 पर सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव के पास बुधवार की रात बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो पलट गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार चार बाराती गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज हुआ। इसके बाद चारों घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बारात निर्मली थाना क्षेत्र के दिघिया दोमहान गांव से भगवानपुर जा रहा था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिघिया दोमहान गांव से भगवानपुर गांव बारात जा रहे स्कॉर्पियो गाड़ी बीआर 50 पी 4299 चिकनी गांव के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर एनएच 27 के ...