जहानाबाद, मई 13 -- जहानाबाद। पटना- गया बाईपास पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार की रात फिर हुई एक दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। घायल युवक नीतीश कुमार लरसा गांव का निवासी है जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। खबर के अनुसार उक्त युवक रात करीब आठ बजे बाइक पर सवार होकर बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था। इस दौरान राजा बाजार मचला के समीप बाईपास पर दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया। लोगों ने उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...