बदायूं, नवम्बर 2 -- यूपी के बदायूं में बारात चढ़त के दौरान जातिसूचक गाने को लेकर सरैरा गांव में बवाल हो गया। हमलावरों ने विरोध कर रहे युवकों को पीटना शुरू कर दिया। खुद को बचाने के लिए युवक पड़ोसी आशा कार्यकत्री के घर में घुस गए, तो उसके घर में घुसकर मारपीट एवं पथराव कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर मामला शांत हुआ। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। गांव सरेरा में शनिवार को कमजोर तबके के विद्यारत्न की बेटी की बारात नागर पुखरा गांव से आई थी। देर रात करीब 11 बजे बैंड से बरात चढ़ रही थी। इस दौरान तेज आवाज के साथ जातिसूचक गाना बज रहा था। पीड़ित पक्ष के मुताबिक काफी देर तक गाना बंद नहीं हुआ, तो उन्होंने इसके लिए आवाज कम कर बजाने के लिए कह दिया। इसके बाद आरोपी पक्ष के लोग उग्र हो गए। उन्होंने विरोध करने वाले युवकों को पीटना शुरू कर दिया। भीड...