हाथरस, मई 8 -- हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बघना में बारात चढ़त के दौरान गांव के लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। उसे बचाने आए पिता के साथ भी मारपीट करने का आरोप है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिला बुलंदशहर के थाना अरनियां क्षेत्र के नगला सूरतपुर निवासी अजय सिंह पुत्र बनी सिंह कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बघना में बारात में आए थे। उनके साथ उनका बेटा केशव राघव भी बारात में आया था। आरोप है कि बारात चढ़ने के दौरान किसी बात को लेकर गांव बघना निवासी सूरज पुत्र विगनेश, आकाश पुत्र पिस्सा, सुदामा और सोनू से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपी केशव राघव के साथ बारात चढते समय गाली गलौच कर लगे, इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने केशव के साथ लात घूंसा और डन्डों मारपीट कर दी। पिता व अन्य लोग उसे बचान...