मुरादाबाद, मार्च 11 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रायभूड़ में एक सप्ताह पहले बारात चढ़त के दौरान नाचने को लेकर ग्रामीणों ने बारातियों को जमकर पीटा। इस मामले में आठ दिन बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जनपद बिजनौर के थाना शेरकोट के हाफिजाबाद बिहारीपुर निवासी ओम प्रकाश के पुत्र की बारात 3 मार्च को कोतवाली क्षेत्र के गांव रायभूड़ आई थी, बारात चढ़त के दौरान कुछ ग्रामीणों ने बारातियों के नाचने को लेकर आपत्ति शुरू कर दी, बात बढ़ती चली गई और देखते ही देखते ग्रामीणों ने लाठी डंडों और बेल्टों से बारातियों पर हमला बोल दिया और उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कुछ बाराती इधर-उधर छुप गए तो उन्हें ढूंढ- ढूंढ कर पीटना शुरू कर दिया। बाराती जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए, बाद में शादी की रस्म पूरी कर दुल्हन को ले जाया गया। ग्रामीणों ने धमकी दी कि पुलिस से शिकायत ...