अमरोहा, मार्च 2 -- हसनपुर। गांव निवासी युवती की बारात चढ़त के बाद बिचौलिया ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रात में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलामपुर में शनिवार शाम का है। बताया जा रहा है कि गांव निवासी 48 वर्षीय हुक्म सिंह पुत्र धन सिंह जाटव गांव की एक युवती की शादी का बिचौलिया था। शनिवार दोपहर युवती की बारात आई थी। बारात में खाना आदि खाने के बाद हुक्म सिंह अचानक घर चला आया। घर के एक कोने में बने टीन शेड में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर लटक गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। बेटे की पत्नी ने शव लटका हुआ देखा तो उसने शोर मचा दिया। मौके पर तमाम ...