मुरादाबाद, जून 4 -- ग्राम दांडी मंगावाला में एक बारात चढ़त के दौरान एक वाहन को साइड देने के विवाद में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान कई बाराती घायल हो गए। इस मामले में आठ नामजद व छह अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। दिल्ली निवासी बाबूराम के अनुसार मंगलवार की शाम वे अपने भतीजे टिंकू निवासी मुरादाबाद की बारात लेकर भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दांडी मंगावाला में आए थे।बताया कि रात में बारात चढ़त हो रही थी एवं बाराती डांस कर रहे थे। इसी दौरान लकड़ी से भरा एक मैजिक वाहन वहां आया व उसका चालक साइड देने की मांग करने लगा जिस पर बारातियों ने रास्ता तंग होने की बात कही व कहा कि आगे रास्ता चौड़ा होने पर साइड दे दी जाएगी। आरोप है कि ये बात सुनकर मैजिक वाहन पर सवार आरोपी गुस्सा हो गए व उन्होंने बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है की मारपी...