रामपुर, मई 5 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदगंज निवासी गोपाली ने गांव के ही संतराम और उसके बेटे अर्जुन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके अनुसार पहली मई को गांव से जैंडोली गांव बारात गई थी। इसमें उसका बेटा बृजपाल भी गया था। आरोप है कि वहां बारात चढ़त के दौरान संतराम और अर्जुन उसके बेटे को बिना बात के गालियां देने लगे। उसने विरोध किया तो उसे लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। बारात में शामिल अन्य लोगों ने उसके बेटे को आरोपियों से बचाया तो आरोप है कि आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...