बदायूं, मई 13 -- क्षेत्र के गांव हसनपुर और दुगरैय्या के बीच में रास्ते में कुछ लोगों ने बारात चढ़त के दौरान बाइक सवार प्रधान पुत्र को रोककर उसके साथ जमकर मारपीट की। बीच-बचाव करने आए उसके प्रधान पिता को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की। गांव दुगरैय्या निवासी प्रधान सत्यपाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 11 मई की देरशाम उनके बेटे का लग्न समारोह था। लग्न समारोह में गांव हसनपुर के रिश्तेदार भी आए थे। उनका बेटा एक रिश्तेदार को बाइक पर बैठाकर गांव हसनपुर में छोड़ने के लिए गया था। रात में करीब 11 बजे वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान गांव हसनपुर में किसी की बारात चढ़ रही थी। इसी बीच दो लोगों ने उसकी बाइक रोक ली और मारपीट करने लगे। इस बात का जब उसे पता चला तो वह भी मौके पर पहुंच गया। जहां करीब दर्जन भर लोगों ने उसे व उसके...