नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के एक गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक अधेड़, जो शादीशुदा बताया जा रहा है, एक युवती को अपने साथ लेकर फरार हो गया। घटना के समय युवती के पिता बारात में गए हुए थे। बारात से वापस लौटने पर जब पिता को बेटी के गायब होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल कोतवाली में तहरीर दी। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस टीम युवती और आरोपी की तलाश में जुटी है। पीड़ित पिता ने बताया कि वह अपनी 23 वर्षीय पुत्री के साथ अकेले रहता है। बीते शुक्रवार को वह एक बारात में शामिल होने गया था, इस दौरान उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। वह जब घर लौटा तो उसकी बेटी नहीं थी। उसने काफी खोजबीन की। इसी बीच उसे...